ककरउ कोठी चौकी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।

.Riya Web Technology
1 minute read
0

फ़िरोज़ाबाद से कोमल सिंह की रिपोर्ट


फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र गांव दौलतपुर के समीप बीती रात बाईपास रोड पर चालीस वर्षीय बाइक सवार में  अज्ञात  वाहन ने मारी  टक्कर  राहगीरों घटना की सूच



ना देखकर ककरऊ कोठी पुलिस को बताया कि बाइक सवार लहुलवान होकर बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है सूचना पर कोठी चौकी प्रभारी अमित राय ने अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल ब्यक्ति को एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर इमरजेंसी भिजवाया   ऐसा प्रतीत होता है कि बाइक सवार नशे की हालत में था टूटी हुई मोटरसाईकिल को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
क्या आप घर बैठे पैसा कमाना चहेते है अपने मोबाइल से बिना पैसा खर्च किय तो अभी लर्न मोर पर टच करें . Learn More
Accept !